Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 31 मई 2020

गांवों में लगाए परिंडे

 
गांवों में लगाए परिंडे

पाटोदी : नवातला सरपंच अशरफ अली ने शनिवार काे परिंडे लगाकर मूक पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि पक्षियों को इस भीषण गर्मी में दाना पानी देकर उनका जीवन बचाना मानवता के नाते हमारा नैतिक धर्म है। भीषण गर्मी में मूक पक्षी बेहाल हो रहे हैं। दाना-पानी मिलेगा तो पक्षियों राहत पहुंचेगी।
सिवाना
कोरोना वैश्विक माहमारी में प्रवास से लौटे युवकों ने मूकबधिर पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे बनाए। कस्बेवासी दिनेश व मुकेश लंगेरा ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के दाना व पानी की व्यवस्था के लिए 20 परिंडे बनाकर दाना-पानी डालकर विभिन्न जगहों पर लगाए। इस दौरान युवा दलपत भाटी, लेखराज, दिनेश जांगिड़, नरेंद्र सोनी, मनोज, बलू जांगिड़, राहुल, सुरेंद्र मौजूद रहे।