Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 31 मई 2020

सफाई कर्मियों का मानदेय नरेगा मजदूरों से कम, वेतन बढ़ाने की मांग


सफाई कर्मियों का मानदेय नरेगा मजदूरों से कम, वेतन बढ़ाने की मांग

सिवाना : ग्राम पंचायत सिवाना के सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सफाईकर्मी पंचायत में साफ सफाई कर पंचायत का सौंदर्य बनाए रखते हैं, लेकिन उन्हें प्रतिमाह मात्र 5850 रुपए ही वेतन दिया जा रहा है। जो मनरेगा मजदूरी से भी कम है।
कम वेतन होने के कारण मंहगाई के दौर में घर में जरूरतमंद सामग्री भी नहीं खरीद पा रहे है । इससे उनके परिवार पालन पोषण भी नहीं हो रहा है। सफाई कर्मियों ने सरकार से मांग की उनका वेतन न्यूनतम 12000 रुपए किये जाए। इससे उनके परिवार पालन पोषण हो सके। वहीं ज्ञापन में बताया की कोरोना वैश्विक महामारी में सफाई कर्मियों को ग्लाउज, मास्क , सैनेटाइजर , पीपीई , किट मुहैया करवाया जाए।
अगर सरकार ने सफाई कर्मियों की मांग नहीं मानी तो 1 जून से समस्त सफाईकर्मी छुट्टी पर चले जाएंगे। वहीं इसी संदर्भ में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस दौरान विनोद, वीमला, सुमित्रा, बदामी, रितिक, गणपत, प्रवीण, संजन, शारदा, कालूराम, अरविंद मौजूद रहे।