Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 29 मई 2020

एक हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी पहुंचे अपने वतन

एक हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी पहुंचे अपने वतन
जयपुर। विदेशों में फंसे भारतीयों को अपने वतन लाने का क्रम जारी है। जयपुर एयरपोर्ट पर अब तक 1 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी आ चुके हैं। अब तक जयपुर 9 फ्लाइट प्रवासी राजस्थानियों की आई हैं। पहली फ्लाइट लंदन से आई थी, 1 जून तक इन फ्लाइट के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
देर रात आई तीन फ्लाइट
आज देर रात तीन फ्लाइट आई। कुवैत से आई फ्लाइट में करीब 150 राजस्थानी आए। इसके बाद रात तजाकिस्तान से रात करीब 1.30 बजे 158 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहंचे। तीसरी फ्लाइट यूक्रेन से रात करीब 2.30 बजे आई। इसमें 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। सभी प्रवासी राजस्थानियों की मेडिकल जांच कर उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। जिन यात्रियों ने सरकारी क्वारंटीन सेंटर की इच्छा जताई उन्हें वहां भेजा गया।
अब तक ये फ्लाइट पहुंची
प्रवासी राजस्थानियों को लेकर अब तक जयपुर 9 फ्लाइट पहुंची हैं, ये लंदन, टोरंटो, जार्जिया, कुवैत, युक्रेन और तजाकिस्तान से आई हैं। इसके साथ ही कजाकिस्तान से तीन फ्लाइट आई हैं। सबसे अधिक प्रवासी राजस्थानी कजाकिस्तान से आए हैं। कजाकिस्तान में प्रवासी भारतीय विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।
ये फ्लाइट और आनी हैं
अभी तक के शेड्यूल के अनुसार आज सिर्फ एक फ्लाइट आनी है, जो अलमेटी से आएगी। इसके बाद 30 मई को कजाकिस्तान, मोस्को और मनीला से फ्लाइट आएंगी।
31 मई को अलमेटी से और 1 जून को बिश्केक से फ्लाइट आएगी।