चूरू : चूरू में राजगढ़ थाने के एसएचओ विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी उमेश, पुत्री हर्षिता तथा पुत्र लक्ष ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सीएम अशोक गहलोत के नाम दिए गए ज्ञापन में बेटे-बेटी ने कहा कि उनके पापा कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व जांबाज अधिकारी थे।
उनकाे षड्यंत्रपूर्वक आत्महत्या के लिए उकसाया गया। उधर, इस मामले में राजगढ़ थाने के स्टाफ की ओर से सामूहिक स्थानांतरण की मांग को लेकर आईजी को दिए ज्ञापन के चलते सोमवार दोपहर एक बजे एसपी तेजस्वनी गौतम राजगढ़ पहुंचीं। एसपी तेजस्वनी के सामने 40 में से 34 ने स्थानांतरण नहीं करने की इच्छा जताई। वहीं, छह ने व्यक्तिगत रूप से तबादले का प्रार्थना पत्र दिया।
आखिर खुदकुशी क्यों की? पुलिस एक-एक परत खंगालने में जुटी...
- क्राइम ब्रांच की टीम अब कई एंगल पर जांच कर रही है। टीम ने थाना प्रभारी का माेबाइल कब्जे में ले लिया है, जिसे एफएसएल भेजेंगे।
- राेजनामचा में लिखी गत 6 माह की रपट और थाने के लैंडलाइन की डिटेल निकाल रही है।
- लारेंस विश्नाेई गैंग द्वारा राजगढ़ में फायरिंग भी जांच के दायरे में है।
- गैंग ने थाना प्रभारी द्वारा सुसाइड से एक दिन पहले ही एक युवक की हत्या कर दी थी। वे उसी की जांच में लगे थे
- राजगढ़ में शराब तस्करी से जुड़े गैंग ज्यादा सक्रिय है। उस एंगल से भी जांच हो रही है।