बांसवाड़ा : सुंदनपुर गांव के पास से गुजर रही पानी की सप्लाई पाइप लाइन लीकेज होने से 8 माह से व्यर्थ पानी बह रहा है। यह पाइप लाइन सागड़ौद डैम से आ रही है, गांवों में पानी सप्लाई होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लीकेज के कारण रोज यह पानी खेतों और नाले में बहता रहता है। मरम्मत करने काेई कार्मिक नहीं पहुंंचा। पाइप लीकेज के कारण आगे के गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है। एलएनटी के ऑपरेटर दीपक पाटीदार से बात की तो बताया कि यह रोड बनाने के दौरान टूट गई है, ठीक नहीं करवाई। हम इसे जल्द ठीक कराकर पानी की सुचारू सप्लाई कराएंगे।
गुरुवार, 28 मई 2020
पानी सप्लाई के बड़े पाइप में लीकेज आठ महीने से व्यर्थ बह रहा है पानी
बांसवाड़ा : सुंदनपुर गांव के पास से गुजर रही पानी की सप्लाई पाइप लाइन लीकेज होने से 8 माह से व्यर्थ पानी बह रहा है। यह पाइप लाइन सागड़ौद डैम से आ रही है, गांवों में पानी सप्लाई होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लीकेज के कारण रोज यह पानी खेतों और नाले में बहता रहता है। मरम्मत करने काेई कार्मिक नहीं पहुंंचा। पाइप लीकेज के कारण आगे के गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा है। एलएनटी के ऑपरेटर दीपक पाटीदार से बात की तो बताया कि यह रोड बनाने के दौरान टूट गई है, ठीक नहीं करवाई। हम इसे जल्द ठीक कराकर पानी की सुचारू सप्लाई कराएंगे।