सिवाना : प्रदेश में ग्राम पंचायतों में मानदेय पर कार्यरत ग्राम पंचायत सहायक कई वर्षों से कार्यालय पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय ग्राम पंचायत में सेवाएं दे रहे हैं। इन्हें स्थाई करने की मांग को लेकर विधायक हमीरसिंह भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में कमेटी गठित करके इनको नियमित करने का वादा किया था लेकिन अभी तक सरकार ने ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया है। मानदेय भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है।
इनमे से अधिकतर पूर्व में विद्यार्थी मित्र के रूप में सेवाएं देने वाले संविदा कर्मी है। इसलिए इनको सेवाएं देते हुए लगभग 10 से 15 वर्ष हो गए हैं। भायल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत सहायकों के लिए सेवा नियम बनाकर इनको नियमित करने काअनुरोध किया।