Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 29 मई 2020

बांदीकुई में पांच दिन में मिल रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग

बांदीकुई में पांच दिन में मिल रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे लोग
बांदीकुई : गर्मी के तेवर के साथ बांदीकुई में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। लोग सब कुछ छोड़कर एक बाल्टी पानी के लिये भटक रहे हैं। जलदाय विभाग शहर के 6500 उपभोक्ताओं को 4 से 5 दिन में सिर्फ 40 मिनिट पानी की आपूर्ति नलों के माध्यम से कर पा रहा है। ये पानी भी खारा मिक्स कर सप्लाई हो रहा है। ऐसे में शहर के सार्वजनिक एकल पाईंट पर लोग एक बाल्टी मीठा पानी के लिए मशक्कत कर रहे हैं। जलदाय विभाग ने पूरे शहर में तीन ऐसे एकल पॉइंट यानि सार्वजानिक बोरिंग लगा रखे हैं। ये बोरिंग भी दिनभर में सुबह शाम 1 घंटे ही चल रहे हैं। ऐसे में करीब 50 हजार की आबादी वाले शहर के लिए ये सार्वजनिक नल वाले बोरिंग ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। गुरुवार की सुबह 7 बजे बड़ियाल रोड के सार्वजनिक नल का ये नजारा बांदीकुई में पेयजल संकट गंभीर हालात को बता रहा है।