जयपुर : देश में सोमवार से आम लोगों की ट्रेन भी पटरी पर लौट रही है। शुरुआत 200 ट्रेनें चलने से होगी। इन ट्रेनों में पहले दिन 1.45 लाख लोगों के सफर करने के आसार हैं। सोमवार को जयपुर से एक ट्रेन चलेगी। यह सुबह 6 बजे जाेधपुर जाएगी। यही ट्रेन रात 9:15 बजे जयपुर आएगी। जाेधपुर-दिल्ली संपर्क क्रांति ट्रेन तड़के 3 बजे जयपुर आएगी, 10 मिनट बाद दिल्ली जाएगी। यात्रियों को मास्क लगाकर 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। कन्फर्म व आरएसी टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे।
जयपुर से पांच ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें दो ट्रेन जयपुर से ऑरिजनेट-टर्मिनेट होंगी। तो वहीं तीन ट्रेनें जयपुर से बाईपास जाएंगी। सभी ट्रेनों का संचालन पुराने शेड्यूल के आधार पर ही होगा। यह ट्रेनें अपने पुराने शेड्यूल स्टेशनों पर भी रुकेंगी। सोमवार को जयपुर से पांच में से सिर्फ एक ही ट्रेन का संचालन होगा जबकि बाकी चार ट्रेन प्रारंभिक स्टेशनों से चलेंगी और कल जयपुर पहुंचेगी। सोमवार को जयपुर से पहली ट्रेन सुबह 6 बजे जोधपुर के लिए संचालित होगी। वापसी में ट्रेन रात सवा नौ बजे जयपुर आएगी। रात सवा दस बजे दिल्ली से जोधपुर के लिए संपर्क क्रांति ट्रेन चलेगी, जाे रात 3 बजे जयपुर पहुंचेगी।