झुंझुनूं : शकर की सामाजिक संस्था हैल्पिंग हैंड ग्रुप की ओर से पूरे शहर में पक्षियों के दाना पानी के लिए 101 परिंडे लगाने की शुरुआत की है। इसके तहत सोमवार से परिंडे लगाए जाएंगे। शहर में उचित स्थान चिन्हित कर यह परिंडे शहर में अलग अलग जगह लगाए जाएंगे।
रविवार को इस अभियान की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट में परिंडा लगाया गया। ग्रुप के इब्राहिम खान ने बताया कि उपखंड एसडीएम सुरेन्द्र यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहला परिंडा लगाया। उसमें पानी और दाना डाल कर अभियान की शुरुआत की। तहसीन क़ुरैशी ने बताया कि शहर के अलग-अलग पार्कों, सार्वजनिक स्थानों, शमशान घाट, कब्रिस्तान आदि स्थानों पर 101 परिंडे लगवाए जाएंगे। इस्माइल चोपदार ने बताया कि परिंडों में पानी के अलावा दाने का भी इन्तजाम किया गया है।
इस मौके पर अताउर रहमान क़ुरैशी, इकराम किलानिया, नईम इक़बाल, करम इलाही, इम्तियाज तगाला, महमूद खान नूआं, उमर क़ुरैशी, शब्बीर गहलोत, इकराम भाटी, खुर्शीद भाटी, रुस्तम मिर्ज़ा, जाकिर भाटी, सलीम सब्जीफरोश, आदिल चोपदार आदि मौजूद थे।
खिरोड़ | श्रीजी जानकी नाथ गौशाला में बच्चों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए। बच्चों ने परिंडे लगाकर उनकी देखभाल व सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इस दाैरान गौशाला व्यवस्थापक रतन लाल शर्मा, नीतेश जांगिड़, जितेंद्र सिंह, बिजेंदर, नरेंद्र, अजय सिंह, राजवीर सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।
नवलगढ़ | बिरोल के वार्ड 10 में वार्ड पंच कमलेश कुमार की ओर से पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, कृष्ण, पिंटू, जितेश, राजू राड, सज्जन, ताराचंद जांगिड़, कमलेश जांगिड़, प्यारेलाल जांगिड़ आदि मौजूद थे।