जोधपुर : पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जोधपुर डिस्कॉम के बिजली तंत्र को कुछ घंटों के लिए ठप कर दिया। शहरी क्षेत्र को छोड़कर गांवों में सुबह तक बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। डिस्कॉम की टीमों ने रात भर घूमकर फाल्ट दुरुस्त किए।
बिजली तंत्र काे सुचारू करने के लिए डिस्कॉम एमडी अविनाश सिंघवी फील्ड में उतरे और इंजीनियर्स को हाथों-हाथ फील्ड में भेजा। जोधपुर डिस्कॉम के क्षेत्र में 3,500 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराई।
वहीं जोधपुर शहर में 2,000 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली बंद रही। सिंघवी ने बताया कि अधिकांश शिकायतें दुरुस्त कर बिजली सुचारू कर दी गई है। जहां बड़े इलाके बंद थे, वहां सप्लाई शुरू हो गई है। सीनियर इंजीनियर्स को फील्ड में भेजा गया हैं।
शनिवार शाम जैसे ही तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई तो एक बार तो सभी 33 केवी के सभी जीएसएस से सप्लाई बंद कर दी गई। शहर में 33 केवी के 80 फीडर बंद किए गए। रात 10 बजे तक बारिश बंद हुई तब डिस्कॉम की एफआरटी, तकनीकी कर्मचारी फील्ड में उतरे। तब तक फाॅल्ट आने से लाइनें बंद हो चुकी थी।
उपकरण जले, फॉल्ट ठीक होने में 8 घंटे तक लगे
कई इलाकों में तीन में से दो फेज से ही बिजली आपूर्ति हो रही थी। इससे बिजली उपकरण खराब हुए हैं। बिजली बंद होने के कारण 45 हजार से ज्यादा लोगों ने कॉल किए। कॉल सेंटर ने सुबह तक अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करवा दिया। कॉल सेंटर ने 3 से 4 घंटे में सप्लाई ठीक होने का दावा किया है, लेकिन हकीकत में 6 से 8 घंटे में फाल्ट ठीक नहीं हो रहे हैं।
डिस्कॉम एमडी ने रविवार को शहर के कुड़ी सी तृतीय व कुड़ी भगतासनी जीएसएस का निरीक्षण किया व कॉल सेंटर में जाकर अब तक आई विद्युत समस्याओं व उनके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने कॉल सेंटर में दर्ज शिकायतों व उनके निस्तारण के बारे में कॉल सेंटर मैनेजर वीरेन्द्रसिंह राठौड़ से जानकारी ली व दर्ज समस्याओ के निस्तरण की प्रक्रिया निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।
एमडी ने अधिकारियों से फील्ड में जाकर विद्युत आपूर्ति व उपभोक्ताओं की समस्याओं की जानकारी लेने व वर्तमान मौसम में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिए।
इसलिए तेज बारिश में बंद करते जीएसएस से सप्लाई
तेज अंधड़, बारिश या मौसम बिगड़ने पर बिजली के तार टूटकर गिरने एवं करंट फैलने से हादसों की आशंका रहती है। इस स्थिति से बचने के लिए ही मौसम बिगड़ने पर जीएसएस से सप्लाई को बंद किया जाता है। सुरक्षित स्थिति होने पर ही सप्लाई को सुचारू किया जाता है।
जोधपुर डिस्कॉम का क्षेत्र
जाेधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिराेही, पाली, जालाेर, गंगानगर,हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर।