Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 1 जून 2020

राजस्थान में लाॅकडाउन 4.0 के दौरान 14 दिनाें में 3629 राेगी बढ़े, 2977 मरीज हुए स्वस्थ

राजस्थान में लाॅकडाउन 4.0 के दौरान 14 दिनाें में 3629 राेगी बढ़े, 2977 मरीज हुए स्वस्थ


 जयपुर : केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जैसे-जैसे लाॅकडाउन का दायरा खाेला जा रहा है, उतनी ही तेजी से मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में एक मार्च से 17 मई तक 78 दिन में प्रदेश में कोरोना के 5202 मरीज सामने आए थे, लेकिन 18 से 31 मई के बीच महज 14 दिन में ही 3629 नए पाॅजिटिव मामले सामने आ गए। ऐसे में अब प्रदेश में काेराेना के कुल पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 8831 तक पहुंच चुकी है
हालांकि, राहत की बात ये है कि इस अवधि में ही रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी लगभग दाेगुनी हाे गईहै। 17 मई तक कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3055 थी। जबकि अब अंतिम 14 दिन में 2977 मरीज रिकवर हो गए। ऐसे में प्रदेश में अब तक रिकवर हुए मरीजाें की संख्या 6032 हाे गई है। यही हाल एक्टिव मरीजों की संख्या का है। 17 मई तक 78 दिन में 2016 एक्टिव मरीज थे, 18 से 31 मई के बीच 589 एक्टिव मरीज और बढ़ गए। अब कुल एक्टिव मरीजाें की संख्या 2605 हाे गई है। 17 मई तक 460 प्रवासी ही पॉजिटिव आए थे। जबकि 18 से 31 मई तक के 14 दिन में ही कोरोना पॉजिटिव आए प्रवासियों की संख्या 1998 रही है।
प्रवासियाें से मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
राजस्थान में अब प्रवासियाें की वजह से काेराेना मरीजाें की संख्या में इजाफा हाे रहा है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजाें की संख्या 2605 है, जिसमें 90 फीसदी तक प्रवासियाें के हाेने का अनुमान है। 31 मई तक प्रदेश में 2518 प्रवासी काेराेना के कारण पाॅजिटिव आचुके हैं।
सचिवालय के वार रूम काे सील किया, कार्मिक विभाग का आदेश
सचिवालय में वार रूम में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्मिक विभाग ने लाइब्रेरी भवन को दो दिन तक बंद रखने और सैनिटाइज करने के आदेश दिया है। विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खबर प्रकाशित होने के बाद पता चला कि पुस्तकालय भवन सचिवालय में स्थापित कोविड-19 स्टेट वार रूम में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परंतु कार्मिक विभाग को संबंधित विभाग ने इस संबंध में अवगत नहीं कराया। कोरोना अब अन्य स्थानों पर नहीं फैले, इसके लिए इस कर्मचारी के साथ कार्यरत व इसके संपर्क में आने वाले ऐसे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य है, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं। साथ ही इनको 14 दिन तक क्वारेंटाइन भी किया जाए।