झुंझुनूं : कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर पर रहना कोई सजा नहीं है, यह कोरोना की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली ऐहतियात है, ताकि इसके संक्रमण को अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके। इसलिए होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन को व्यक्ति मजबूरी न समझें और सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवायजरी का पूरा पालन कर इस महामारी से लड़ने में सहयोग दें। नवलगढ़ क्षेत्र में डूंडलोद में इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का खान ने अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद उन्होंने डूंडलोद में होम क्वारेंटाइन वाले व्यक्तियों से मुलाकात की और कस्बे का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर लोहार्गल धाम पंहुचे और वहां की व्यवस्थाओं तथा कोविड 19 के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने नवलगढ़ शहर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर खान ने चिराना तथा लोहार्गल में देखी व्यवस्थाएं
चिराना. कलेक्टर खान ने कोरोना रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए चिराना तथा लोहार्गल का दौरा किया। सूर्यकुंड पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी लेकर अस्थि विसर्जन वाले स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंनेे कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ न हो। स्थानीय कोर कमेटी अपने स्तर पर फैसला ले जिसमें धार्मिक भावना व आस्था का पूरी तरह ख्याल रखा जाए। संबंधित अधिकारियों को अस्थि विसर्जन वाले स्थान का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य चौकी खोलने तथा दो स्थाई पुलिसकर्मी लगाने को कहा।
चिराना बस स्टैंड पर लगने वाली ठेलों का निरीक्षण कर सड़े हुए फल हटवाए। इसके बाद होम आइसोलेशन में रह रहे ग्रामीणों से बात की। स्वास्थ्य व नियमित जांच की जानकारी ली। चिराना सीएचसी के सभी वार्डों का निरीक्षण कर ओपीडी की जानकारी ली।
पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण कलेक्टर से मिले
जिस पर कलेक्टर ने वार्ड नंबर 3, पंवार चौक तथा 50 साल पुरानी राइजिंग पाइप लाइप बदलने, पास हुए दो मोनोब्लॉक पंप तुरंत पंप हाउस में लगाने के लिए जलदाय विभाग के एक्सईएन रोहिताश झाझडिया को कहा। शेखावाटी भास्कर के मुख्य पृष्ठ पर छपे कोरोना संक्रमण से बचे गांव को लेकर निरीक्षण के दौरान साथ रहे लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह, चिराणा सरपंच राजेंद्र सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्याम प्रताप सिंह शेखावत, लोहार्गल पीईईओ नरेंद्र स्वामी, चिराना पीईईओ सुरभि गुप्ता की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम मुरारी लाल शर्मा, तहसीलदार कपिल कुमार उपाध्याय, विकास अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़, एसीबीईईओ महेंद्र सैनी, बीसीएमएचओ गोपीचंद जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी रंजीता राम सैनी, पटवारी सुनील मीणा, पूर्व सरपंच घासी लाल स्वामी, उप सरपंच मोहम्मद इकबाल सहित कई ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
सैलून व मिठाई की दुकानों की जांच की, होम आइसोलेट प्रवासियों की ली जानकारी
मुकुंदगढ़. कलेक्टर ने कस्बे में सैलून व मिठाई की दुकानों की जांच की। प्रवासियों की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए। मंडी में दो व अगुणा मोहल्ले में दो घरों में मुंबई, सूरत व अन्य स्थानों से आए प्रवासियों केे घर पूछताछ की। उन्होंने प्रवासियों को निर्धारित समयावधि तक होम आइसोलेशन की पालना करने की बात कही। बस स्टैंड पर सैलून की जांच कर साफ सफाई के निर्देश दिए। ठड्डेवाले बालाजी मंदिर के निकट मिठाई की दुकान पर काम करने वाले स्टाफ काे सफाई रखने तथा बैठा कर किसी को नहीं खिलाने की बात कही।
डूंडलोद में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर की नियमित सफाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। नवलगढ़ में लॉकडाउन की व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर ने दुकानदारों से मास्क, सैनेटाइजर, साबुन सहित सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए। चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी रामचंद्र मूंड, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, ईओ रामनिवास कुमावत, बीसीएमओ डॉ गोपीचंद जाखड़, एसएचओ रामस्वरूप बराला भी साथ रहे।