सुजानगढ़/चूरू, देश-दुनिया का सबसे गर्म शहर चूरू। यहां के सुजानगढ़ शहर में एक चलता-फिरता प्याऊ पिछले चार साल से लोगों की प्यास बुझा रहा है। और इसे तैयार किया है मोहम्मद आबाद ने। आबाद ने इस ऑटो को एक झोंपड़ी का लुक दे रखा है। इसमें 500 लीटर की पानी की टंकी लगी है। आबाद दिन में दो बार खुद के खर्चे पर 1000 लीटर ठंडा पानी आरओ प्लांट से भरवाते हैं। ऑटो के ऊपर लाउडस्पीकर लगा रखा है, जिसमें देश भक्ति के गीत बजते हैं। आवाज लगाकर लोगों को पानी पीने के लिए बुलाते हैं।
4 साल पहले शुरुआत, ऑटो में चलते हैं देशभक्ति गीत
आबाद ने चार साल पहले भाई मो. सेठी की याद में इस पहल की शुरुआत की थी। भाई की दुर्घटना में मौत हुई थी। अभी वर्तमान हालात कोरोनाकाल को देखते हुए ऑटो में कोरोना योद्धा से जुड़े गीत चलाएं जा रहे हैं। वैसे हर बार देशभक्ति के गीतों के साथ लोग ठंडे पानी का आनंद लेते है।