Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 25 जून 2020

कोविड-19: 2 और पॉजिटिव मिले, कोटा रेफर


कोविड-19: 2 और पॉजिटिव मिले, कोटा रेफर

बूंदी, जिले में नैनवां के भजनेरी गांव में दो कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिन्हें कोटा रैफर कर दिया गया है। क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बना बनाया गया है।
 डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अविनाश ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई महिला दिल्ली से कार द्वारा 18  जून को नैनवां के भजनेरी गांव पहुंची थी। जहां इसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया। उन्होंने बताया कि 22 जून को सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 32 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट लंबित हैं।
उन्होने बताया कि अब तक 3509 सेंपल लिए गए हैं। जांच में 2376 सैंपल नेगेटिव आये हैं तथा 2 पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि 211 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 12 केस सामने आ चुके हैं और इनमें से 10 केस पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके है।