पाली/मरवाड़ जंक्शन। कोविड-19 के तहत चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान [ Corona awareness campaign ] के चलते जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया की मौजूदगी में कोरोना भगाओं युवा मंडल संयोजक सोनू जैन के नेतृत्व में मंडल के सदस्यों ने रंगोली सजाकर [ Decorated rangoli ] लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
मंडल के सदस्यों ने गुरूवार सुबह से अलग-अलग प्रकार के रंगो से उपखण्ड कार्यालय परिसर के फर्श पर रंगोली सजाई गई। जिस पर उन्होंने कोरोना जागरूकता अभियान का संदेश लिखा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सिसोदिया ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान को क्षेत्र के हर जन तक पहुंचाना आवश्यक है, इसका यही मतलब है कि अभी तक कोरोना गया नही है।
इससे हमे सुरक्षित रहकर अपने साथ ओरों को भी सुरक्षित रखना है। मंडल द्वारा सजाई गई रंगोलीकी सराहना करते हुए उपखण्ड अधिकारी सिसोदिया ने कहा कि इस रंगोली से कार्यालय में आने वाले ग्रामीण सहित यहां से गुजरने वाले लोग जागरूक होंगे।
इस मौके पर देवली (आऊवा) सरपंच आनन्दप्रकाश चौधरी, पुष्पेन्द्रसिंह आऊवा, सोनू जैन, मोहम्मद सफी, विशाल जैन, भंवरलाल, अनिश पठान, मेहबूब शाह, महेश मोरवानी, मोहनलाल, केशरङ्क्षसह, भूराराम गुर्जर, जालमसिंह, छगनलाल, सुनिल जांगीड़, तेजकरण, राजेन्द्र हल्दानिया सहित आदि उपस्थित थे।