Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 20 जून 2020

कोविड 19 संक्रमण जन जागृति अभियान प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण शुरू


कोविड  19 संक्रमण जन जागृति अभियान प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण शुरू

जालोर, राज्य सरकार के निर्देश पर जिले मे 22 जून से प्रारंभ होने वाले कोरोना (कोविड- 19) संक्रमण से बचाव जन जागृति अभियान की प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण एवं शहर में पोस्टर चिपकाने , पेम्पलेैट वितरण करने का कार्य जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।
             जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे उक्त प्रचार सामग्री को गांव-गांव ,ढाणी-ढाणी ,शहरों में वार्ड और मोैहल्लों में लगवाया जाना सुनिश्यित करे। विभागाधिकारी सामग्री प्रदर्शन का फोटो  पी.आर.ओ. मुकुल मिश्रा वाट्सएप नम्बर 8849881563 पर भेजे , जिससे कि उन्हें समय पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर को भेजा जा सके।
             इसके अतिरिक्त जालोर शहर की मुख्य सडकों एवं स्थानों पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा सामग्री को चिपकाने , सनपैक एवं सन बोर्ड लगाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इस कार्य मे ओम प्रकाश की पार्टी के कार्मिक परिश्रम पूर्वक लगे हुए है। फोटो