जालोर,जिले मे पाये गये 5 नये कोरोना संक्रमित, संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 216
अब तक लिये कुल 21901 सेम्पल, 19483 नेगेटिव, 216 पाॅजिटिव एवं 1159 प्रक्रीयाधीन
जालोर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये सैम्पल में से शनिवार को 324 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 5 पाॅजिटिव एवं 319 नेगेटिव की सूचना प्राप्त हुई है। पाॅजिटिव आये लोगो में 4 रामसीन जसवंतपुरा एवं 1 भीनमाल निवासी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियांे के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सुत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु बीसीएमओ जसवंतपुरा एवं भीनमाल को निर्देशित किया जा चुका है।
अब तक लिये कुल 21901 सेम्पल, 19483 नेगेटिव, 216 पाॅजिटिव एवं 1159 प्रक्रीयाधीन।
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 21901 सेम्पल लिये गये है इनमें से 19483 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 216 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। वहीं 1159 सैम्पल प्रक्रियाधीन है।
565 चिकित्सा टीमें लगी है स्क्रीनिंग में।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिले में 565 टीमों द्वारा 8 हजार 211 घरो का सर्वे कर 29 हजार 043 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वरानटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
जिले में अब 44 एक्टिव केस
सीएमएचओ देवल ने बताया कि जिले में अब तक 216 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए थे, जिनमे से 170 व्यक्ति कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हो गए है एवं 2 की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वर्तमान में जिले में 44 एक्टिव केस है।