Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 3 जून 2020

खजूरी के पूर्व सरपंच पर माही बैकवाटर के पास जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

बांसवाड़ा : छोटी सरवन तहसील क्षेत्र के खजूरी के पूर्व सरपंच पर माही बैक वाटर क्षेत्र में अपने पड़ोसी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है।छलियावाड़ निवासी लालू राणा पिता तीरिया राणा ने दानपुर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके नाना रकमा की पुश्तैनी जमीन खजूरी में है। उनके नाना रकमा के केवल दो बेटियां हजना व दलु है। उनके कोई लड़का नहीं होने से खजूरी में उनकी 13 बीघा जमीन के दो हिस्से करके दोनों बेटियों को बराबर बांटे गए। उस आधे हिस्से में मेरी मां दलु पुत्री रकमा के नाम जमीन है। दूसरा आधा हिस्सा उसकी मौसी हजना ने पहले खजूरी पूर्व सरपंच गोविंदलाल को बेच दी थी। अब पूर्व सरपंच जो कि दलु की आधी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए उस जमीन पर सीमेंट के पोल लगाकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। दलु के नाम जो भी आधी जमीन जिसका खसरा संख्या 1448/2 में 3 बीघा 13 बसवा व खसरा 1464 में 6 बीघा 11 बिस्वा जमीन है। जिसमे 6 बीघा 11 बिस्वा जमीन जो दोनों की शामिल जमीन है जिसमे पूरे में सीमेंट के पोल लगा दिए। इस मामले में दानपुर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि दोनों लोगों ने एक दूसरे पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है जिस पर दोनों की रिपोर्ट ले ली गई है।