Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 3 जून 2020

8 बजे शुरू होना था शिविर, 10 बजे तक नहीं पहुंचा एक भी ई-मित्र संचालक, लोगों ने जताया विरोध

8 बजे शुरू होना था शिविर, 10 बजे तक नहीं पहुंचा एक भी ई-मित्र संचालक, लोगों ने जताया विरोध
  राजलदेसर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को खाद्य सुरक्षा से वंचित व्यक्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का समय सुबह आठ बजे का था, मगर सुबह 10 बजे तक शिविर
स्थल पर कोई भी ई-मित्र संचालक के नहीं पहुंचने से काम शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में परेशान लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया।
सूचना पर पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू शिविर स्थल पर पहुंचे तथा लोगों से समझाइश कर शांत करवाया। पालिकाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार सुभाष कुल्हरि को शिविर स्थल पर निर्धारित समय सुबह आठ बजे की बजाए 10 बजे तक किसी ई-मित्र संचालक के नहीं पहुंचने व लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। इस पर नायब तहसीलदार ने तत्काल तुरन्त मौके पर एक ई-मित्र संचालक को भेजा तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू करवाया। इसके बाद भी कई लोगों के मोबाइल पर ओटीपी नंबर नहीं आने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। पालिकाध्यक्ष गोपाल मारू बताया कि खाद्य सुरक्षा से वंचितों की लिए प्रशासन के सहयोग से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया है।
जिन लोगों ने पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया, उन्हें शिविर में आने की जरूरत नहीं है। जबकि वंचित लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।