Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 3 जून 2020

‘दो साल का बेटा बोतल से दूध नहीं पीता, वीडियो कॉल पर एक ही सवाल पूछता है- मम्मा तुम कब घर आओगी?’

‘दो साल का बेटा बोतल से दूध नहीं पीता, वीडियो कॉल पर एक ही सवाल पूछता है- मम्मा तुम कब घर आओगी?’
जोधपुर,महात्मा गांधी अस्पताल की नर्स निशा दैय्या का दो साल का बच्चा है, जो कभी भी उसके बिना नहीं रहा। कोरोना वार्ड में ड्यूटी आई तो एकबारगी परिजन चिंतित हो गए, लेकिन ड्यूटी के प्रति उसके जज्बे को देख वे भी पिघल गए। हालांकि इन हालातों में उनका लाडला लक्ष्य भी अपनी मां के प्यार का त्याग दे अपना योगदान दे रहा है। हालांकि मां का दूध पिए बिना नहीं रहने वाले लक्ष्य का बोतल से दूध पिलाने में उसके पिता नरेंद्र राखेचा को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वीडियो कॉलिंग पर मम्मी को दिखाकर और उससे बातचीत कराकर जैसे-तैसे दूध, जूस वगैरह पिला रहे हैं।
निशा एमजीएच में ही कार्यरत हैं और वहीं कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रही हैं। ऐसे में वह घर भी नहीं आ पा रही हैं। उनके दो बेटे हैं। एक दो साल का लक्ष्य, दूसरा सात साल का गर्व। उन्हें अपने बच्चों को चिंता सताती रहती है, लेकिन कोरोना संक्रमितों की सेवा व उन्हें ठीक करने के कर्तव्य से भी पीछे नहीं हटना नहीं चाहती हैं। वे वीडियो कॉलिंग से बच्चों से बात कर लेती हैं।
निशा का कहना है कि उससे बड़ा त्याग तो उसका मासूम बेटा कर रहा है, जो उसके बिना रह रहा है। उसे तो यह भी पता नहीं है कि उसे उसकी मां क्यों छोड़कर गई और घर क्यों नहीं आ रही है। वीडियो कॉलिंग पर बात करते वक्त भी उसका एक ही सवाल होता है, मम्मा तुम कब घर आओगी? कभी-कभी तो मिलने की जिद पकड़ लेता है, बड़ी मुश्किल से समझाना पड़ता है। कॉल कट होने के बाद मेरी हालत खराब हो जाती है, बस आंखों से आंसू निकलते रहते हैं, मासूम को भी उसके बगैर रहना पड़ रहा है।