जोधपुर,जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आईईसी गतिविधियां सघन करने, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने और होम आइसोलेटेड व्यक्तियों के नियमित स्वास्थ्य पर्यवेक्षण करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश व एडवाइजरी की पालना करवाई जाएगी। इसके लिए मंगलवार को कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विभागवार उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
आदेश के तहत आईईसी, सोशल, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के जरिये कोविड संक्रमण सावधानियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, पीआरओ साक्षी पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास, भू-संरक्षण जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता गजेंद्र चावला, समस्त उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी और नगर पालिका प्रभारी अधिकारी होंगे।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी) की पालना नहीं हाेने, थूकने, पान मसाला आदि का उपयोग करने के संदर्भ में दंडात्मक प्रावधान (जुर्माना आदि) लागू करना, विभिन्न व्यावसायिक, औद्योगिक परिसर, सरकारी-गैर सरकारी कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर आदि के संदर्भ में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाना, विभिन्न व्यावसायिक, औद्योगिक परिसरों में लॉग बुक संधारण सुनिश्चित करवाना, नाई की दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि में प्रत्येक ग्राहक की सेवा के उपरांत पूर्ण सुरक्षा सावधानियां, कीटाणु शोधन एवं सफाई सुनिश्चित करवाना, दुकान, स्टॉल, ठेला, कियोस्क के माध्यम से जूस, चाय, चाट आदि सहित खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए स्वच्छता, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण के आवश्यक मानकों को संधारित करवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके लिए डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र यादव व डीसीपी पश्चिम प्रीति चंद्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहठ, नगर निगम प्रशासक सुरेश कुमार ओला, मुख्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जोधपुर एवं बोरानाडा, उपमुख्य निरीक्षक फैक्ट्री एवं बॉयलर्स, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर विभाग, संयुक्त आयुक्त श्रम, समस्त उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी तथा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं।
प्रति बूथ दो स्वास्थ्य मित्रों को प्रेरित करना, जो सर्वे सैंपलिंग, होम क्वारेंटाइन, होम आइसोलेशन व आईईसी में मदद करने, कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का नियमित अपडेशन व होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित विजिट व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए निगम प्रशासक ओला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा व समस्त इंसीडेंट कमांडर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।