Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 2 जून 2020

यूपीएचसी एवं नेहरू युवा केंद्र ने किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन

यूपीएचसी एवं नेहरू युवा केंद्र ने किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन









सवाई माधोपुर : बजरिया स्थित हेल्थ वैलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) सवाई माधोपुर और नेहरू युवा केन्द्र सवाई माधोपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस दौरान यू पीएचसी के डॉ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, विनोद शर्मा पब्लिक हैल्थ मैनेजर, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स, हरसहाय जगरिया लैब टेक्नीशियन एवं नेहरू युवा केन्द्र के महेंद्र कुमार शर्मा तथा रजत भारद्वाज द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया।
यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि पोस्टर में सात संदेशों आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी सबकी सुरक्षा के लिए जरूरी, अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें, अपनी आंख-नाक-मुंह को छूने से पहले अपने हाथों को धोएं, प्रयोग किए गए टिशू को तुरन्त बन्द कूड़ेदान में डालें, छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकें और सामाजिक आयोजनों एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें, का पालन करने पर जोर दिया गया।