Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 2 जून 2020

मजदूरों की समस्याओं का करें निस्तारण

 सवाई माधोपुर. सनिर्माण मजदूर यूनियन जिला शाखा ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कोरोना के चलते लॉक डाउन के कारण मजदूरों का रोजगार छिन गया है।
मजदूरों के सामने परिवार पालन का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार हर हाथ को काम-काम का पूरा दाम दे, प्रवासी मजदूरों को दस हजार रुपए छह माह तक प्रतिमाह दिया जाए। सबको भोजन व स्वास्थ्य की पूर्ण व्यवस्था हो। बिजली बिल व कर्ज माफी की जाए। ज्ञापन देने वालों में दुर्गालाल बैरवा, रामगोपाल गुणसारिया, रईस अहमद अंसारी, शबनम, तबस्सुम बानो आदि शामिल रहे।