Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 7 जून 2020

बबूल की झाड़ियों में मिली मासूम, राह चलते लोगों ने अस्पताल पहुंचाया

बबूल की झाड़ियों में मिली मासूम, राह चलते लोगों ने अस्पताल पहुंचाया
 बालोतरा/बाड़मेर,  लूणी नदी के पास बबूल की झाड़ियों में शनिवार काे सुबह एक दिन की मासूम मिली। उसके रोने की आवाज सुनकर वहां से निकल रहे पूर्व पार्षद नेमीचंद वहां पहुंचे और बच्ची काे अस्पताल पहुंचाया।  शहर के छतरियों का मोर्चा बायपास मार्ग पर शनिवार सुबह 6 बजे लोग वॉक कर रहे थे। इस दौरान लूणी नदी में उगी बबूल की झाड़ियों के बीच किसी के सिसकने की आवाज आई। इसे सुनकर पूर्व पार्षद नेमीचंद माली वहाँ पहुंचे तो झाड़ियों के बीच मासूम बच्ची मिली।
माली इसे लेकर नाहटा अस्पताल पहुंचे, पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में नर्सिंगकर्मी गोपालसिंह ने बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की। स्वस्थ मिली बच्ची को बाड़मेर बाल शिशु गृह भेजा गया। मासूम एक दिन की है। वहीं विधायक मदन प्रजापत ने अस्पताल पहुंचकर मासूम के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
कलेजे के टुकड़े को फेंके नहीं, पालना गृह में रख दे
नाहटा अस्पताल में पालना गृह बनाया गया है। अपने कलेजे के टुकड़े को सड़क किनारे नहीं फेंके। ऐसी स्थिति में पालना गृह में बच्चे को रख दे, ताकि अस्पताल प्रशासन उसे अपने स्तर पर स्वास्थ्य जांच कर शिशु गृह भिजवा देगा। पालना गृह में बच्चे को रखने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है।