Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 6 जून 2020

गली मोहल्लों में बाइक के पटाखों से ग्रामीण परेशान


जैसलमेर.रामगढ़ के गली मोहल्लों व बाजारों में बेलगाम दौड़ रही बाइक की वजह से ग्रामीण परेशान है। कस्बे में करीब आधा दर्जन ऐसी बाइक है जिनके तेज आवाज के साथ पटाखे बजने वाले सायलेंसर लगे हुए है। मोटर साइकिलें गली मोहल्लों व बाजार से निकलती है उस दौरान कर्कश आवाज निकलती है और साथ साथ चालकों द्वारा पटाखे भी बजाए जाते है। बाइक रखने के शौकीनों ने कंपनी द्वारा लगाए गए साइलंेसरों को निकलवाकर उनके स्थान पर तेज आवाज व पटाखे बजने वाले साइलेंसर लगा दिए। कस्बे के अलावा आस पास के गांव के कुछ बाइक सवार कस्बे के बाजार व गली मौहल्लों में तेज गति से बाइक चलाते है, जिनकी तेज आवाज के साथ बजते पटाखों की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है वहीं बुर्जुगों व बच्चों में भय पैदा हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये बाइकर्स रात के समय में लोगों की नींद में खलल डालते हैं। जानकारी के अनुसार कस्बे में करीब आधा दर्जन ऐसे बाइक है जिनमें तेज आवाज के साथ पटाखे बजने वाले साइलेंसर लगाए हुए है उनमें से कुछ में नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई। इस समस्या के बारे में पुलिस थाना रामगढ़ में आयोजित सीएलजी बैठक में भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने से इन बाइकर्स के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि ये पुलिस थाने के सामने से तेज आवाज में पटाखे बजाते हुए निकलते है। ग्रामीणों ने बेलगाम हुए इन मोटर साईकिल सवारों पर लगाम लगाकर आम जनता को राहत दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।