जैसलमेर.सीएमएचओ डॉ. बी.के. बारुपाल ने शुक्रवार को मोबाइल एप पर आयोजित वीडियो काफेंस से जिले में कार्यरत समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में वर्तमान कोरोना संक्रमण काल में निर्धारित प्रोटोकॉल व गाइड लाइन की पालना करते हुए प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण व टीकाकरण आदि की कार्ययोजना के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की उपलब्धि अर्जित करने के लिए विशेष प्रयास करने व समस्त विभागीय गतिविधियों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करके निर्धारित प्रपत्रों में समय पर रिपोर्टिँग जिला स्तर पर भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम संबंधी गतिविधियों के अंतर्गत चिकित्सा संस्थान में आने वाले समस्त आईएलआई लक्षणों वाले एवं हाई रिस्क श्रेणी के लोगों के कोरोना सेम्पल लेने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर ने चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में आरसीएच गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण तथा उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. आर.पी. गर्ग ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक
निर्देश प्रदान किए।