गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर,सहित आसपास के क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंक शाखाओं में कार्यरत बैंक कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग शनिवार से की जाएगी। बैंक कर्मियों द्वारा निरंतर कोविड 19 में तीन महीनों से काम किया जा रहा है, लेकिन उनकी कोरोना की रैंडम सैंपलिंग नहीं हो रही थी। इस संबंध में पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इस पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) सवाई माधोपुर ने भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद एडीएम गंगापुर से संपर्क किया और सभी बैंक कर्मियों के सैंपल लेकर जांच करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैंकों में पिछले कई दिनों से कामकाज चल रहा है और बैंक के कर्मचारी भी अधिक से अधिक लोगों के संपर्क में आ रहे हैंं। इस पर एडीएम गंगापुर ने ब्लॉक सीएमएचओ व पीएमओ को कर्मचारियों के रैंडम सैंपलिंग लेने के निर्देशित किया। साथ बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उन सभी कर्मचारियों के नाम व अन्य जानकारी सूचीबद्ध कर पीएमओ गंगापुर को उपलब्ध करवा देंवे, ताकि शनिवार को उन सभी के सैंपल लिए जा सकें। भास्कर संवाददाता ने जब इस संबंध में स्थानीय स्तर पर शाखा प्रंबंधकों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह एक अच्छा निर्णय है और इससे उनका व उनका परिवार सुरक्षित रहेगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बैंकों में कर्मचारियों के रैंडम सैंपलिंग के निर्देश दे दिए हैं और इसके लिए ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पीएमओ को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।