Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 12 जून 2020

भामसं ने किया श्रम नीतियों का विरोध

भामसं ने किया श्रम नीतियों का विरोध
भीलवाड़ा
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निगमों का निजीकरण एवं सस्ते दामों पर पूंजीपतियों को बेचने की केंद्र सरकार की योजना एवं नीतियों का भामसं ने राष्ट्रव्यापी विरोध जताया। जिला कलक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश कोठारी, जिला मंत्री शैलेंद्रसिंह राठौड़, संरक्षक गोपाल चतुर्वेदी, जुम्मा काठात ने केन्द्र व राज्य सरकार के बिजली, जलदाय, रोड़वेज, कृषि मंत्री, सामरिक क्षेत्र की आयुध फैक्ट्रियां कोयला खदान, रेलवे आदि में निजीकरण की नीति पर आक्रोश जताया। भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष चौधरी ने कहा कि देश में सबके लिए न्यूनतम वेतन 18 हजार होना चाहिए। श्रम नियमों में मनमाने तरीके से बदलाव किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन, सहयोगिन, मिड डे मिल कर्मचारी, संविदाकर्मी, जनता जल योजना के कर्मचारियों को स्थाई किए जाने की मांग की। धरने में रेणु व्यास, रेखा साधु, बिटु सिलावट, माया प्रजापत, रामेश्वर डीडवानियां, सत्यनारायण शर्मा, अब्दुल गनी अंसारी आदि उपस्थित थे।
वेतन मांगने पर श्रमिकों को हटाया
भीलवाड़ा . टेक्सटाइल श्रमिकों ने शिकायत की कि फैक्ट्री मालिकों व श्रमिकों के मध्य लॉकडाउन का वेतन देने के समझौता के बावजूद बिन कारण श्रमिकों को सेवा से हटाया जा रहा है। लॉकडाउन के समय का भुगतान नहीं कर रहे लेकिन श्रमिकों से काम लिया जा रहा है। एक फैक्ट्री मालिक ने श्रमिकों के वेतन मांगने पर उनकी सेवा समाप्त कर फैक्ट्री से निकाल दिया। श्रमिकों ने श्रम उपायुक्त के पास जाकर वेतन व रोजगार दिलाने की मांग की। किरण सोनी, ओमप्रकाश, विशाल, धनराज, अरविंद, नितेश, कालू लाल, राजु, सुगना, आशा, पुजा, परमेश्वर आदि श्रमिकों ने श्रम विभाग के बाहर प्रदर्शन किया। भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू के ओमप्रकाश देवाणी ने श्रम उपायुक्त संकेत मोदी से मामले की जांच कराने की मांग की।
कोरोना रोकथाम कार्यक्रम
भीलवाड़ा . आयुष विभाग ने भीलवाड़ा शहर, कोटड़ी, शाहपुरा, गुलाबपुरा, मांडल, नाथडिय़ास, आमलदा, कोदूकोटा के आयुष कोविड-19 संक्रमित क्षेत्र में कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें रोग प्रतिरोधक उपाय के रूप में आयुर्वेद दवा एवं मास्क व सैनिटाइजर बांटे व जागरुकता बढ़ाई।
बांटे कपड़े के थैले
भीलवाड़ा . भवानीशंकर शर्मा ने पॉलीथिन का छोड़ो साथ, कपड़े का थैला ले लो हाथ के नारे के साथ अशोक टावर गांधीनगर में थैले वितरित किए। राजेश जैन, मदन खटोड़, अंकुर सोमनी, गौरव कुमार, गौरव जैन, युवराज नागौरी, विनोद अचारत, मोहन सिंह, पूजा सुथार आदि उपस्थित थे।
चयनित वेतनमान मांगा
भीलवाड़ा . संविदाकर्मियों ने चिकित्सा मंत्री के नाम सीएमएचओ को ज्ञापन दियाा। परिवीक्षाकाल व वेतन निर्धारण 29 अप्रेल से किए जाने की अपील की। कृष्णगोपाल शर्मा, आरिफ मोहम्मद, भूपेंद्र प्रजापत, प्रकाश, हनुमान, नारायण व सुरेश उपस्थित थे।