Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

चिड़ियावासा-तलवाड़ा में मनरेगा कार्यों का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

चिड़ियावासा-तलवाड़ा में मनरेगा कार्यों का विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
 बांसवाड़ा, समिति तलवाड़ा के विकास अधिकारी पप्पू राम यादव एवं पीईओ रामकरण योगी ने मनरेगा योजना के तहत तलवाड़ा और चिड़ियावासा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
बुधवार सुबह ग्राम पंचायत तलवाड़ा में सिंचाई नाली का अवलोकन किया जिसमें 94 का मस्टररोल पर मात्र 53 श्रमिक ही उपस्थित थे। हालांकि हाजिरी सब की अनुपस्थिति लगा रखी थी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत चिड़ियावासा में भी विकास अधिकारी पप्पू राम यादव व रामकरण योगी ने अवलोकन किया, जिसमें से 107 में से मात्र 35 श्रमिक मौजूद रहे थे। काम पर नहीं आने वाले श्रमिकों की अनुपस्थिति लगा रखी थी। हालांकि इन दिनों अब बरसात के मौसम से पूर्व लोग अपने घरों, कवेलू पोश मकानों एवं खेतों की तैयारी में लगे हुए हैं ऐसे में मजदूरों की संख्या मई माह की तुलना में कम हो रही है।