Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

लसाड़ा में मनरेगा कामों का सरपंच ने निरीक्षण किया तो श्रमिक सोते मिले


लसाड़ा में मनरेगा कामों का सरपंच ने निरीक्षण किया तो श्रमिक सोते मिले

बांसवाड़ा,लसाड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे रोजगार गारंटी के तहत मनरेगा के काम में श्रमिक ईमानदारी से काम नहीं कर केवल समय निकालने के लिए काम पर जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में विभिन्न जगहों पर मनरेगा के काम चल रहे हैं, लेकिन सही तरीके से मेट काम को संचालित नहीं करवा रहे हैं।
श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार मिला है लेकिन फिर भी लोग काम नहीं करके मात्र समय व्यतीत कर रहे हैं। गढ़ी उपखंड की लसाड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल दायमा एवं एलडीसी मिलन कुमार ने निरीक्षण किया तो रोजगार गारंटी के तहत किए जा रहे कामों में गड़बड़ियां मिली। सरपंच रामलाल दायमा एवं एलडीसी मिलन कुमार ने जब 12.30 बजे बाद बस स्टैंड के सामने होकर खेतों में जाने वाले रास्ते पर चल रहे मनरेगा के कामों की जांच करने पहुंचे तो पता चला कि वहां पर श्रमिक समय से पहले ही घर पर चले गए थे। मनरेगा में गर्मी को देखते हुए 1 बजे तक श्रमिकों को काम पर रहना है एवं इसके बाद ही घर पर जाना है लेकिन लसाड़ा ग्राम पंचायत में श्रमिक समय से पहले ही अपने अपने घर पर चले गए थे। सरपंच एवं एलडीसी ने मौके पर मेट को बुलाया और श्रमिकों के घर पर भेज देने के बारे में पूछा। इस पर मेट कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इसके अलावा एक अन्य कार्य स्थल पर श्रमिक 12 बजे सोते हुए पाए गए। वहीं कुछ पुरुष श्रमिक तालाब के सामने स्थित सती माता मंदिर पर बैठे हुए देखे गए। सरपंच एवं एलडीसी ने कार्यस्थल पर श्रमिकों को सेनेटाइजर एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं काम करते समय मास्क पहनने के सख्त निर्देश दिए।