Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 5 जून 2020

काेचिंग इंस्टीट्यूट वाले हालात सामान्य हाेने तक ऑनलाइन पढ़ाएंगे

काेचिंग इंस्टीट्यूट वाले हालात सामान्य हाेने तक ऑनलाइन पढ़ाएंगे
बीकानेर,कोविड-19 के तहत गुरुवार को व्यास कॉलोनी स्थित अभिप्रेरणा कॅरिअर इंस्टीट्यूट में बीकानेर काेचिंग एसाेसिएशान की एक बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 की परिस्थितियों में बच्चों की पढ़ाई, मार्गदर्शन के लिए संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। वर्तमान हालात में ऑनलाइन एजुकेशन पर विचार-विमर्श किया गया।
पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हालात सामान्य न होने तक संभाग के स्टूडेंट को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। वही हालात सामान्य होने पर संस्थानों में बच्चों को पूरी सुरक्षा के साथ पढ़ाया जाएगा। जिसमें सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस, मास्क व अन्य सुरक्षित उपायों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार को लेकर विचार-विमर्श हुआ। मीटिंग में अध्यक्षता भूपेन्द्र मिड्ढ़ा ने की। इस मौके पर मनोज बजाज, एमपीसिंह, वीरेन्द्रसिंह, राजेश शर्मा, आशीष बिस्सा, देवेन्द्र पुरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।