बिसाऊ : पालिकाध्यक्ष मुस्ताक खान ने रविवार को मानसून पूर्व की तैयारियों को लेकर कस्बे की गैनाणियों का निरीक्षण कर जायजा लिया ताकि बारिश के दौरान उनमें भरने वाले पानी की निकासी का रास्ता निकाला जा सके।
खान ने पालिका उपाध्यक्ष रामगोपाल सैनी व वार्ड वासियों के साथ रविवार को तपस्वी आश्रम, ध्रुवराम बाड़ी, भीखनसर रोड वाली गैनाणियों का जायजा लिया। इन गैनाणियों में गंदा पानी भर जाता है।
पालिकाध्यक्ष खान ने बताया कि यह जायजा मानसून पूर्व गैनाणियों से बरसाती पानी ओवर फ्लो होने की स्थिति में क्या व्यवस्था की जानी चाहिए तथा कस्बे के बड़े नालों की मानसून से पूर्व सफाई करवाने के बारे में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर किया।
खान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बारिश के मौसम में तपस्वी आश्रम वाली गैनाणी का गंदा पानी आश्रम की ओर नहीं जाए, इसकी रोकथाम के लिए दीवार बनाने व ध्रुवराम वाली गैनाणी का पानी बारिश में ओवर फ्लो होकर जिस पाइपलाइन से जाएगा उसकी घोड़ेला पवन के पास सफाई करवाने आदि के बारे में जानकारी ली। भीखनसर रोड वाली गैनाणी का पानी पहले ही निकासी करवा कर खाली करवाया जा चुका है।