झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन मैसेंजर ऑफ पीस के जिला संयोजक सौरव केडिया के मुख्य आतिथ्य एवं ‘फ्री बीइंग मी’ के जिला संयोजक इंजीनियर विजय गर्वा की अध्यक्षता में स्काउट गाइड कार्यालय में किया गया। संगठन के माध्यम से अलसीसर, कांट, चिड़ावा, मंड्रेला, झुंझुनूं, माननगर, उदयपुरवाटी, पिलानी, नवलगढ़, बुहाना, खेतड़ी में भी स्काउट्स द्वारा प्रोग्राम आयोजित किए गए।
सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि तंबाकू व नशा मानव शरीर के नाश की जड़ है, इससे विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसी भयानक बीमारियां हो जाती हैं। कालावत ने कहा कि आपका जीवन सिर्फ आपका ही नहीं, आपके अपनों का भी है। तंबाकू खाना छोड़ें और जीवन से नाता जोड़ें। तंबाकू को नहीं, जिंदगी को चुनें। स्थानीय संघ के सचिव बंसीलाल ने नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए तंबाकू सेवन नहीं करने की नसीहत दी। संगोष्ठी के अध्यक्ष विजय गर्वा एवं मुख्य अतिथि सौरव केडिया ने नशे के दुष्प्रभाव पर जानकारी दी।
कालावत ने उपस्थित रोवर्स एवं स्काउट प्रभारियों को तंबाकू सेवन नहीं करने की प्रतिज्ञा दिलाई। आमजन को नशा नहीं करने के लिए अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने इस दौरान नशा नहीं करने के संकल्प पत्र भरवाए तथा जीवन में कभी नशा नहीं करने के लिए नशा मुक्ति बैनर पर उपस्थित रोवर्स के हस्ताक्षर करवाए।
तंबाकू एवं गुटखा पाउच किए एकत्र : सीओ कालावत ने बताया कि मोरारका महाविद्यालय के सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार लखटकिया के नेतृत्व में रोवर्स टीम ने कारुंडिया रोड पर गुटके व तंबाकू उत्पादों के रैपर एकत्रित कर लोगों को प्रेरित किया कि तंबाकू से बने उत्पाद सेहत और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं। इस दौरान झुंझुनूं सचिव बंसीलाल, विकास कुमावत, समीर अहमद, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
तंबाकू से स्वास्थ्य पर होते है नकारात्मक प्रभाव
बगड़. अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर सर्वोदय विकास समिति की ओर से खेड़ी मौहल्ला स्थित बिजारणिया हाऊस में जागरूगता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष सतीश सैनी की अध्यक्षता में सदस्यों व युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए तंबाकू व धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से जागरूक कर तंबाकू रहित जीवन अपनाने पर बल दिया गया। इस दौरान संरक्षक परमेश्वर लाल राजपुरोहित, सचिव बलराज बिजारणिया, देवेंद्र बिजारणिया, संजय झाझड़िया, राकेश चौधरी, पवन गुर्जर, महेश कुमावत व अनिल बिजारणिया आदि मौजूद थे।