Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 7 जून 2020

कक्षा एक में सभी सीटों पर होंगे नए प्रवेश, दो से नौ में रिक्त सीटों पर दाखिला


कक्षा एक में सभी सीटों पर होंगे नए प्रवेश, दो से नौ में रिक्त सीटों पर दाखिला

श्रीगंगानगर, शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में शिक्षा सत्र 2019-20 में प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सभी 33 जिला मुख्यालयाें पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी। इस बार भी विद्यार्थियाें का प्रवेश लॉटरी से होगा।
विभिन्न कक्षाओं में स्वीकृत अधिकम सीटों के अनुरूप ही प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 1 में सभी सीटों पर नए प्रवेश होंगे। जबकि कक्षा दो से 9वीं में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश होगा। कक्षा दो से 9 में वर्तमान में रिक्त सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, भविष्य में रिक्त होने वाली सीटों पर प्रवेश इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की लॉटरी से तैयार वरीयता सूची के आधार पर संस्था प्रधान द्वारा दिया जाएगा।
कक्षा 2 से नाैवीं के लिए आवेदन-पत्र भरकर जमा कराने का समय 9 जून से 25 जून तक रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विदित रहे कि इन स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्व में जारी की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते 18 मार्च को पूर्व में प्रसारित नवीन प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था।
इसके तहत जिन विद्यार्थियों में पूर्व में जारी किए गए प्रवेश कार्यक्रम के अनुरूप आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उनके पूर्व के आवेदन कोई नवीन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
कक्षा 2 से 9 में यह रहेगा कार्यक्रम
  • कक्षा दो से 9 में संभावित रिक्त सीटों की संख्या नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना- 8 जून
  • आवेदन पत्र जमा कराना -9 जून से 25 जून
  • प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा करना- 26 जून
  • कक्षा 2 से 9 के लिए लॉटरी निकालना -29 जून
  • नव प्रवेश विद्यार्थियों की कक्षावार सूचियां विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना -30 जून
  • प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षा शुरू करना -1 जुलाई से कक्षा 1 के लिए यूं होगा प्रवेश
  • आवेदन लेने का समय -6 जून से 24 जून
  • प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा- 25 जून
  • कक्षा एक के लिए लॉटरी -27 जून
  • नव प्रवेश विद्यार्थियों की सूची बोर्ड पर चस्पा करना - 27 जून - कक्षा 1 में प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षा शुरू करना - 1 जुलाई