देवली, राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में नर्सिंगकर्मियों की ज्वलंत एवं लम्बित मांगों को लेकर सोमवार को शहर में उपखण्ड अधिकारी अनिता खटीक को यूनियन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेमराज चौधरी ने 15 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा।
राजस्थान नर्सेज यूनियन ने 15 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे राजस्थान के नर्सेज इतिहास में प्रथम बार सभी सीनियर नर्सेज, नियमित नर्सेज, प्रोबेशनर नर्सेज, एएनएम व एलएचवी, सविंदा नर्सेज,बेरोजगार नर्सेज, प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सेज, स्टूडेंट्स नर्सेज, टीचर नर्सेज आदि सभी नर्सेज घटकों की मुख्य मांगों शामिल किया गया ।
नर्सेज के सभी घटकों ने एकजुटता का परिचय देते अपने मुद्दों पर संघर्ष करने की बात कही।प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन हंसालिया ने बताया कि यूनियन प्रथम चरण में जून माह में उपखण्ड व जिला स्तर पर उपखंड अधिकारी व जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को अपना मांगपत्र प्रेषित कर सरकार से इस संबंध में वार्ता करने हेतु आग्रह करेंगे।