Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 2 जून 2020

चौरू के पास स्टीयरिंग लॉक होने से वैन पलटकर खाई में गिरी, छह लोग घायल

चौरू के पास स्टीयरिंग लॉक होने से वैन पलटकर खाई में गिरी, छह लोग घायल
अलीगढ़ : अलीगढ़ थाना क्षेत्र के टोंक-सवाईमाधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौरू के समीप सोमवार सुबह पौने नौ बजे वैन असंतुलित होकर पलटकर खाई में गिर गई। इसमें सवार छह जने घायल हो गए। घायलों में दो महिला, दो बालिकाओं सहित एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है। वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना अलीगढ़ थानाधिकारी व 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना के बाद भी काफी समय गुजरने के बाद भी अलीगढ़ से 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। पचाला चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल श्रीराम मीना व पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से पलटी वैन को सीधा करवाकर दुर्घटना में घायलों को निकलवाया।
टोंक से वैन में सवार होकर सवाई माधोपुर जा रहे थे सभी
अलीगढ़ थानाधिकारी राजू राम मेघवाल ने बताया कि वैन में सवार घायल संजय खान सहित उनकी बहन जिन्नत, तनुजा, अली हसन, वानिया, राबिया (3) वैन मेंं सवार होकर टोंक से सवाई जा रहे थे। इसी दौरान टोंक-सवाई राजमार्ग पर चौरू गांव की कंजर बस्ती के बाइपास समीप चलती हुई वैन का स्टीयरिंग अचानक से लॉक हो जाने पर कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। इससे वैन सवार 6 जने घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों व पुलिस ने वैन को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला तथा 104 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से उपचार के लिए अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया।