Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 5 जून 2020

मास्क नहीं पहनने व भीड़ जमा करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की

मास्क नहीं पहनने व भीड़ जमा करने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की










जोधपुर/फलोदी/देचू,एसडीएम यशपाल आहुजा गुरुवार को बाजार में घूमे। दोपहर करीब एक बजे आहुजा ने नगरपालिका कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के साथ व्यास सर्किल से भैया नदी चौक तक दुकानों और राह चलते वाहन चालकों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मोटरसाइकिल पर एक से अधिक जनों के बैठने, मास्क नहीं लगाने वालों और दुकान में बैठकर मालिक द्वारा मास्क नहीं लगाने और ग्राहकों द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर जुर्माना लगाया और राशि वसूल की। सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर 5 सौ रुपए व मास्क नहीं लगाने पर 2 सौ रुपए जुर्माना वसूल किया।
देचू
पुलिस ने लॉकडाउन 5 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले 6 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। मुख्य आरक्षी किशनाराम खिलेरी ने बताया कि देचू व नाथङाऊ में बिना मास्क के सामान बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।