Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 5 जून 2020

अब ओटीपी या ऑफलाइन सिस्टम से नहीं, सिर्फ बायोमेट्रिक सत्यापन से ही मिलेगा गेहूं 


अब ओटीपी या ऑफलाइन सिस्टम से नहीं, सिर्फ बायोमेट्रिक सत्यापन से ही मिलेगा गेहूं 

बालेसर,वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में बायोमेट्रिक अंगूठा लगाने के स्थान पर ओटीपी व ऑफलाइन सिस्टम से शुरू की गई राशन वितरण व्यवस्था को अब पुन बंद करके पुराना सिस्टम शुरू कर दिया गया है। रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक वीरमदान चारण ने बताया कि कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान मार्च में बायोमेट्रिक्स सत्यापन व्यवस्था बंद करके ओटीपी व ऑफलाइन राशन वितरण के आदेश दिए।। मगर सरकार द्वारा लॉकडाउन खत्म करने के बाद अब फिर बायोमेट्रिक्स सत्यापन से ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं का वितरण किया जाएगा।
5 जून से ओटीपी या ऑफलाइन सिस्टम से राशन वितरण नहीं किया जाएगा। वहीं प्रवासी श्रमिकों व जिन परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में नही हैं। उनको अब विशेष श्रेणी में राशन डिपो पर ही सत्यापन हो सकेगा। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार डिपो संचालक को डिपो पर साफ ,सफाई रखनी होगी। डिपो पर सोशल डिस्टेसिंग रखनी होगी। साबुन से बार – बार हाथ धोने की व्यवस्था करनी होगी। डिपो संचालक व कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा व सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा।