पालीः वैष्विक महामारी कोविड-19 के जिले में तेजी से बढ रहे प्रकोप के कारण आमजन में भारी भय का माहोैल देखने को मिल रहा है। सभी यह प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें कोराना संक्रमण नहीं हो। आमजन में व्याप्त इस भय के माहोैल को दूर करने , लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में उन्हें जागरूक करने तथा इस महामारी के बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिषानिर्देषों की पूर्ण पालना करने के बारे में पाली शहर में सघन सर्वे एवं जागरूकता अभियान ए.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थियों द्वारा लगातार आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. मिर्धा ने बताया कि ए.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी के नेतृत्व में प्रषिक्षणार्थी एवं प्रषिक्षक पाली शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने एवं सघन सर्वे कार्य में जुटे हुये हैं। सर्वे के दौरान देखा गया है कि इस बीमारी के संक्रमण के खतरे के मध्यनजर अब प्रत्येक व्यक्ति अपने मूॅंह को रूमाल, स्कार्फ अथवा मास्क से ढक कर रखने लगा है। लोगों में बार बार हाथ धोने की आदत भी हो गई है, कई लोग अब सैनिटाईजर्स का उपयोग भी करते दिखने लगे हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं, सोषियल डिस्टैन्सिंग की पालना नहीं कर रहे हैं, इस कारण कोरोना संक्रमण के केसेज में बढोतरी हो रही है। डाॅ. मिर्धा ने बताया कि सोमवार को ए.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र कीे 85 प्रषिक्षणार्थियों द्वारा पाली नगर परिषद क्षेत्र के आदर्ष नगर, वीडी नगर, हाउसिंग बोर्ड, सुन्दर नगर, विद्या नगर, गुरू नगर, रामलीला मैदान, तिलक नगर, महावीर नगर, सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, जनता काॅलोनी, राजेन्द्र नगर, बापु नगर, प्यारा चैक, ईन्दिरा काॅलोनी, सर्वोदय नगर, षिव काॅलोनी, दुर्गा काॅलोनी आदि क्षेत्रों में घर घर पहुॅंच कर आमजन को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम एवं सर्वे के दौरान प्रषिक्षणार्थी आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में मूलभूत जानकारी दे रहें हैं कि वे कोरोना से घबरायें नहीं बल्कि सतर्क एवं सजग रहें, बिना जरूरी काम के घर के बाहर नहीं निकलें, घर के बाहर निकलते समय चेहरे एवं नाक पर मास्क लगाकर रखें, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें, बार बार साबुन एवं पानी से हाथ धोयें, अपनी कोहनी को मुॅंह से सटा कर ही खांसें एवं छींकें, गुटका तम्बाकु खाकर एवं खांसी आने पर सार्वजनिक स्थानों नहीं थूकें, खांसी जुकाम एवं तेज बुखार वाले व्यक्ति को तुरन्त चिकित्सक को दिखायें। सर्वे के दौरान हाल ही में परिवार में विदेषों, अन्य राज्यों से आये लोगों के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि उनकी जांच करवा कर उन्हें आवष्यकता पड़ने पर होम क्वारेन्टाईन या संस्थागत क्वारेन्टाईन किया जा सके। जिन लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है ,उन्हें भी इसकी पूर्ण पालना करने के बारे में समझाया जा रहा हेै।
प्रषिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने बताया कि ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सोमवार को पाली शहर में आठ सौ से अधिक परिवारों में लगभग चार हजार लोगों से सम्पर्क कर उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी हेतु सर्वे किया तथा लोगों को जागरूक किया। आज के सर्वे में 329 हाईरिस्क व्यक्ति जो ह्रदयरोग, मधुमेह, श्वसन तंत्र की बीमारी युक्त , गर्भवती महिलायें, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं साठ वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग पाये गये जिनको विशेष सावधानी रखने एवं सतर्क रहने के बारे में जानकारी दी गई। इस क्षेत्र में सर्दी,जुकाम,खांसी, बुखार आदि ग्रसित कुल आठ लोगों की पहचान कर उन्हें चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह दी। अभियान के दौरान क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, दुकानों आदि पर उपस्थित लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क एवं सजग रहने बाबत प्रषिक्षणार्थियों ने स्वास्थ्य षिक्षा प्रदा की। इस अभियान में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य की मोनिटरिंग हेतु प्रषिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी सहित सभी प्रषिक्षक क्रमषः श्रीमती लूसी चाको, श्रीमती जिस्मा जोन, मदन गोपाल वैष्णव, दिनेश कुमार, पारस मल कुमावत तथा महेन्द्र कुमार भी क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। अभियान के दौरान सभी प्रषिक्षणार्थी एवं प्रषिक्षक स्वयं की सुरक्षा का भी विषेष ध्यान रख रहे हैं तथा सर्वे के दौरान विभाग द्वारा सप्लाई किये गये मास्क , सैनिटाईजर , दस्तानें आदि का उपयोग कर रहे हैं।