Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 26 जुलाई 2020

छाए मेघ,वीकेंड पर झमाझम बारिश के आसार

छाए मेघ,वीकेंड पर झमाझम बारिश के आसार
जयपुर। प्रदेश में मानसून की एंट्री के बीस दिन बाद भी बारिश का दौर रुक रुक कर चल रहा है। अब तक भी प्रदेश के बीस जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है वहीं 11 जिलों में ही बारिश का औसत सामान्य रहा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद फिर से प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मानसून सुस्त पड़ने की आशंका जताई है। हालांकि पूर्वोत्तर भागों में फिलहाल धीमी रफ्तार से बारिश का दौर जारी रहने के संकेत दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी और उत्तर पूर्वी इलाको में घने मेघों की आवाजाही राडार पर देखी गई है। ऐसे में रविवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र ने रविवार को उदयपुर,राजसमंद,सिरोही,चित्तौड़गढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बांसवाड़ा,भीलवाड़ा,प्रतापगढ़,जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर,पाली,नागौर और जालौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने के संकेत दिए हैं।
जयपुर में बीते शनिवार को रिमझिम बारिश का दौर चला। देररात से शहर में बादलों की आवाजाही बढ़ गई वहीं रविवार सुबह शहर में छाए मेघों के कारण सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे। शहर में सुबह धूप नहीं खिलने पर मौसम सुहावना रहा है। वहीं सुबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में रविवार को बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।

—— बीती रात प्रदेश में पारे का हाल
माउंट आबू— 16
अजमेर— 24.2
डबोक—24.2
भीलवाड़ा— 24.8
चित्तौड़— 24.8
बाड़मेर— 25.4
जयपुर— 26
अलवर— 26.2
जैसलमेर— 26.3
पिलानी— 26.7
कोटा— 26.7
चूरू— 26.7
जोधपुर— 27.2
सवाई माधोपुर— 28
श्रीगंगानगर— 28.1
बीकानेर— 28.6
फलोदी— 31
— न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
——— प्रदेश में बारिश का हाल
जोधपुर— 63
राजसमंद— 52
पाली— 48
चित्तौड़— 46
जालौर— 44
बांसवाड़ा— 41
अजमेर— 40
भीलवाड़ा— 40
उदयपुर— 36
सवाई माधोपुर— 35
दौसा— 38
डूंगरपुर— 32
करौली— 30
जयपुर तहसील— 21
झुंझुनूं— 19
अलवर— 19
सीकर— 18
प्रतापगढ़— 17
— बारिश मिमी में