Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

'कोरोना संक्रमित' किरोड़ी-बेनीवाल जारी कर रहे खुद का ‘मेडिकल बुलेटिन’, जानें क्या दी अपडेट?

'कोरोना संक्रमित' किरोड़ी-बेनीवाल जारी कर रहे खुद का ‘मेडिकल बुलेटिन’, जानें क्या दी अपडेट?
जयपुर
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल अपना हेल्थ बुलेटिन खुद ही जारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार एक्टिव बने हुए दोनों सांसदों ने सोमवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर ताज़ा अपडेट किया। शुभचिंतकों के लिए जारी पोस्ट में दोनों ही नेताओं ने स्वास्थ्य सुधार का ज़िक्र किया। गौरतलब है कि डॉ मीणा और बेनीवाल कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार करवा रहे हैं।
डॉ मीणा ने फोटो की शेयर
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक फोटो के साथ पोस्ट साझा किया। इसमें वे मुंह पर मास्क पहने अस्पताल के बेड में आराम करते नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘साथियों, मेरी तबियत में सुधार है, सभी समर्थक, कार्यकर्ताओं ने जो प्यार, दुआएं और मेरे स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, उन्हें मेरा कोटि कोटि प्रणाम। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही आप सभी के बीच आऊंग।’

बेनीवाल ने अपने साथ परिवार-स्टाफ की बताई रिपोर्ट
सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद भी सोशल मीडिया पर सक्रीय बने हुए हैं। सोमवार को उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए खुद का के अलावा परिवारजनों और स्टाफ के स्वास्थ्य को लेकर भी अपडेट दिया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के निर्देशन में इलाज जारी है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सांसद ने शुभचिंतकों के लगातार मिल रहे संदेशों का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे जल्द ही उनके बीच होंगें।

वहीं बेनीवाल ने छोटे भाई विधायक नारायण बेनीवाल, पुत्री दिया सहित नागौर आवास पर कार्यरत स्टाफ, ड्राइवर, सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बारे में भी जानकारी दी।
कोरोना नहीं बनेगी बाधा
बेनीवाल ने कहा कि जनहित के कामों में कोरोना किसी तरह की बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि अति आवश्यक होने पर लोग सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से एक बार फिर स्वास्थ्य को लेकर सतर्क और सजग रहने की आपील की।