काॅलेज आयुक्त निदेशालय की ओर से काॅलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत 20 अगस्त काे आवेदन की अंतिम तिथि थी। इसमे काॅलेज में इस बार कला वर्ग से ज्यादा बाॅयलाेजी में सबसे ज्यादा कंपीटिशन है। जिला मुख्यालय पर दाेनों काॅलेज में आवेदन की स्टेटस देखा जाए ताे विज्ञान वर्ग में लगभग मेरिट 70 प्रतिशत से ज्यादा ही जाएगी। वहीं काॅमर्स वर्ग में आवेदन करने के बाद सभी बच्चाें काे आसानी से प्रवेश मिला है।
एक्स कॉलेज स्टूडेंट के लिए एडमिशन का विकल्प खुला, एक्स स्टूडेंट फीस 21 से 31 जुलाई तक ईमित्र के माध्यम से जमा करा सकेंगे
निदेशालय कॉलेज शिक्षा की ओर से राज्य के सभी कॉलेजों के लिए एक्स स्टूडेंट को प्रवेश देने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी पत्र में एडमिन लॉगइन 19 अगस्त से खोल दिया गया है। जिसमें प्रमोद एक्शन खोलकर एक्स स्टूडेंट को अगली कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा। कॉलेज प्राचार्य इन एक्स स्टूडेंट की फीस 21 से 31 जुलाई तक ईमित्र के माध्यम से जमा करा सकेंगे। इसकी सूचना कॉलेज से एक्स स्टूडेंट को फोन के द्वारा देनी होगी।
आवेदनों की स्थिति :एसबीपी काॅलेज :
कला वर्ग प्रथम वर्ष : यहां पर प्रथम वर्ष के लिए कुल 2100 सीटे आरक्षित है। इन सीटाें के लिए अभी तक 4226 आवेदन आए है। इसका मतलब है हर दूसरे बच्चे का आवेदन निरस्त हाेगा। यहां पर हर वर्ष कला वर्ग में मेरिट 65 प्रतिशत से ज्यादा जाती है। इस बार भी स्थिति इससे अधिक विकट रहेगी। जिसमें करीब 70 प्रतिशत तक मेरिट जाने की संभावना है।
बीकाॅम प्रथम वर्ष: यहां पर 300 सीटे दे रखी है। जहां पर कुल 109 अवेदन ही अए है। यहां पर सभी बच्चाें काे प्रवेश सुनिश्चत हाे चुका है।
साइंस वर्ग : बाॅयलाेजी में 264 सीटाें के लिए पहली बार रिकाॅर्ड 2075 आवेदन आए है। यहां पर एक सीट के लिए करीब दस आवेदक है। जिस हिसाब से यहां पर मेरिट लगभग 75 प्रतिशत से ज्यादा जाएगी। जाे की इस बार का रिकाॅर्ड बन सकता है।
मैथ्स वर्ग में भी 176 सीटाें के लिए 277 आवेदन आए है। जिसमें हर एक सीट के लिए दाे उम्मीदवार है। इस हिसाब से यहां पर मेरिट गत वर्ष के बराबर 60 प्रतिशत के आसपास जा सकती है।
वीकेबी गल्र्स काॅलेज :
कला वर्ग प्रथम वर्ष: यहां पर 500 सीटाें के लिए 1303 आवेदन आए है। यानी प्रत्येक एक सीट के लिए ढाई आवेदन काे मान रहे हैं। इस हिसाब से मेरिट लगभग 60 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।
बीकाॅम प्रथम वर्ष: यहां पर 100 सीटाें के मुकाबले सिर्फ 13 अावेदन है। जिसमे सभी का प्रवेश तय है।
साइंस वर्ग: यहां पर भी एसबीपी काॅलेज की तरह मारामारी की स्थिति बनेंगी। जहां पर 88 सीटाें के लिए 833 आवेदन आए है। जहां पर एक सीट के लिए दस आवेदन आए है। यहां पर भी मेरिट 70 प्रतिशत से अधिक पहुंचने की संभावना बनी हुई है।
मैथ्स यहां पर भी 88 सीटाें में 43 आवेदन है। जिससे मैथ्स में सभी का प्रवेश हाे सकेंगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today