राजस्थान में पाली जिले के फालना में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने चाय की होटल पर बैठे रेलवे टिकट एजेंट 35 साल के कानसिंह रावणा राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने बाइक से उतरकर पहले मृतक के पास बैठे अन्य लोगों को पिस्टल दिखाकर भगाया बाद में ताबड़तोड़ मृतक के सीने व पीठ में धड़ाधड़ गोलियां बरसाकर मार डाला। इसके बाद वे बाइक लहराते हुए इंडस्ट्रीयल एरिया से होते हुए फरार हो गए।
दिनदहाड़े इस वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस जांच पता चला है कि आरोपियों ने कुल 6 राउंड फायर किए। इनमें एक गोली दुकान के शटर पर भी लगी। पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी के बाद बाली एएसपी बृजेश सोनी, डीएसपी हिमांशु जांगिड़ तथा एसएचओ अशोक चारण मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी राहुल कोटोकी भी पहुंच गए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कराने के साथ ही पुलिस टीमों को लगाया गया है। घटना के बाद एक कांस्टेबल ने पीछा भी किया था, मगर वे हाथ नहीं लगे। आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं। पुलिस ने मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। इस मामले में मृतक के भाई मदनसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई कानसिंह दोपहर में प्रदीप सिंह, वीजेंद्र सिंह व आबिद के साथ बैठा था।
इस दौरान दो युवकों ने बाइक पर आकर उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट में उसने भरत वैष्णव, उसकी पत्नी तथा आबूरोड निवासी अंकिता तथा नरेंद्रसिंह राजपुरोहित पर शक जाहिर किया है। रिपोर्ट में उसका कहना है कि आरोपियों के सामने आने पर उनको पहचान भी सकता है। थाना प्रभारी चारण का कहना है कि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसपी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today