Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 15 अगस्त 2020

आधे शहर में ही हुई 14.2 एमएम बारिश कल येलो अलर्ट जारी

जयपुर, जयपुर में जल सैलाब के बाद बादलों ने बीकानेर की ओर रुख किया। शाम 4 बजे तेज हवा और बादलों की आवाजाही से शहर का मौसम बदल गया। जयपुर की बारिश की खबरें सुन लोग यहां भी बड़ी बारिश का इंतजार करने लगे। लेकिन, हल्की बूंदाबांदी और गरज से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। हालांकि एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने बीकानेर में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी।
दोपहर में जब मौसम का मिजाज बदला तो मुरलीधर व्यास कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 14.2 एमएम बारिश दर्ज की। जबकि शहर के अन्य हिस्सों में मामूली बूंदाबांदी ही हुई। इस बीच अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। 16 अगस्त को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।