Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 24 अगस्त 2020

सरकारी कर्मचारियों के 16 दिन के वेतन का भुगतान शीघ्र ही करे राज्य सरकार

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) की जिला इकाई की बैठक रविवार काे हसन खां मेवात नगर स्थित श्री जैन पालीवाल धर्मशाला में जिलाध्यक्ष घासीराम शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न सरकारी कैडर जैसे लेखा सेवा, मंत्रालयी कर्मचारी, सांख्यिकी, पटवारी, प्रबोधक, शिक्षा विभाग, संस्कृत शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक कर्मचारी आदि की समस्याओं पर चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी मधु कौशिक ने बताया कि उक्त कैडर की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस माैके पर पदाधिकारियों ने मांग की कि राज्य सरकार द्वारा मार्च 2020 का राज्य कर्मचारियों का 16 दिन का वेतन, जो स्थगित किया गया था, उसे सरकार तत्काल भुगतान करे। गत दो बार के बकाया डीए के भुगतान का आदेश भी राज्य सरकार जारी करे। भविष्य में सरकार किसी प्रकार की कटौती वेतन से ना करें।

कर्मचारियों ने कोरोना से जंग में तन, मन व धन से सरकार को सहयोग किया है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री पीयूष पंडित जाडला ने किया। इस माैके पर प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक, हरिशंकर गुप्ता, कुणाल तिवारी, अविनाश गुप्ता, धर्मेंद्र राठी, अविनाश गुप्ता, भूप सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, योगेश नेहरा, अनिल शर्मा, मांगीलाल आदि ने विचार रखे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक माह में जिले के सभी विकास खंडों में ब्लॉक इकाइयों का गठन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
State government should pay 16 days salary of government employees soon