Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 24 अगस्त 2020

स्कूल में निर्माण कार्य की जांच करने पहुंची टीम

राउप्रावि निवाली में समसा द्वारा स्वीकृत 25 लाख की लागत से चल रहे निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर रविवार को जांच टीम स्कूल पहुंची। सीबीईओ जगदीश प्रसाद जाटव के नेतृत्व में पहुंची 4 सदस्य टीम ने बताया कि निर्माणाधीन कमरों में स्कूल प्रशासन द्वारा बनवा कर लगवाई गई खिड़कियां व दरवाजे निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं थे।

सीबीईओ जगदीश जाटव के अनुसार कनिष्ठ अभियंता मिट्ठनलाल ने जांच में पाया कि विद्यालय प्रशासन ने मात्र 40 किलोग्राम वजन के दरवाजे व खिड़कियां बनवा कर निर्माणाधीन कमरे में लगा दी थी। जबकि निर्धारित मापदंड अनुसार प्रत्येक खिड़की व दरवाजे का वजन लगभग 105 किलोग्राम होना चाहिए। कनिष्ठ अभियंता ने एसएमसी सचिव को इन्हें बदलने के लिखित आदेश 4 जुलाई को ही कर दिए थे।

सीबीईओ ने बताया कि कार्य में अनियमितता को लेकर एसएमसी सचिव सुखराम सैनी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इस दौरान समसा सहायक अभियंता असलूप खान, अकबर खान भी मौजूद रहे।