शहर में कोरोना मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन बाद फिर कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। जबकि 183 पाॅजिटिव आए हैं। वहीं स्वस्थ हाेने पर 100 काे डिस्चार्ज भी किया गया। मृतकाें का आंकड़ा 122 पहुंच गया है।
दम ताेड़ने वाले 40 वर्षीय राधेश्याम मधुबन निवासी था। एक्सीडेंट में सिर और पेट के निचले भाग में चोट आई थी। वे 10 अगस्त से एमडीएम अस्पताल में भर्ती थे। 11 अगस्त को पॉजिटिव आए थे। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह 11:44 बजे मौत हो गई है। पॉजिटिव मरीजों के दर 7.32% रही। वहीं आंकड़ा 8597 हो गया है। वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6793 हो गया है।
3 दिन में ही 504 मरीज
तीन दिन में 504 कोरोना संक्रमित मिले हैं। लगाातार मिल रहे पॉजिटिव मरीज तेजी से दूसरों को संक्रमित कर रहे हैं। कारण यह कि चिकित्सा विभाग अब केवल 60 साल से ऊपर वालों को, 60 साल और दूसरी किसी बीमारी से ग्रसित और बुखार, खांसी-जुकाम वाले मरीजों की ही टारगेट सैंपलिंग कर रहा है। पूर्व की भांति सभी को चिह्नित कर सैंपलिग नहीं कर रहे हैं। इससे ए सिम्टेमेटिक मरीज चिकित्सा विभाग के हाथों से छूट रहे हैं। परिणाम, जुलाई के 13 दिनों में 1746 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
कोरोना निगेटिव हुए ब्लड बैंककर्मी ने दिया प्लाज्मा
एमजीएच में कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अब प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे। गुरुवार को एमजीएच ब्लड बैंक मे कार्यरत अभिषेक टाक ने स्वस्था हाेने के बाद प्लाज्मा डाेनेट किया। टाक एमडीएमएच काेराेना वार्ड में मरीजों के सैंपल लेने में कार्यरत थे। इस दाैरान कोरोना पॉजिटिव हुए। एमजीएच अधीक्षक डॉ. महेश भाटी व ब्लड बैंक इंचार्ज ने उन्हें बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जीएल मीणा भी उपस्थित थे।
एमडीएम में गूंजी किलकारी
छीपा कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गुलाफसा ने एमडीएम जनाना विंग में बच्चे को जन्म दिया। उन्हें चार अगस्त को पॉजिटिव आने पर उम्मेद से एमडीएम जनाना विंग में भर्ती किया। गुरुवार काे डिलीवरी से पहले रिपीट टेस्ट जांच के लिए भेजा। महिला को लेबर पेन हुआ तो डॉक्टर ने सीजेरियन ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई। दोपहर 12:26 बजे 2.8 किग्रा के बालक को जन्म दिया। महिला का रिपीट सैंपल निगेटिव आया।