वैश्विक महामारी कोरोना के नए संक्रमित के आंकड़ों में पिछले दो दिन से गिरावट आई है। जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 2107 पहुंचा गया है।1865 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं। अब सिर्फ 221 एक्टिव केस हैं। बालोतरा में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई।
अब तक कोरोना पॉजिटिव 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा बढ़ रहा है। शनिवार को 35 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि संदिग्धों के सैंपल लेने के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही है। शनिवार को 224 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनकी जांच रिर्पोट रविवार को आएगी।
इधर, जिला अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना से जंग जीतकर शनिवार को वापस ड्यूटी पर लौटे। मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमण की चपेट में आए सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रहलाद कालवां की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने शनिवार को वापस ड्यूटी जॉइन की। अस्पताल के अन्य डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका स्वागत किया।
कालवां ने कहा कि मरीजों की सेवा करना हमारा फर्ज है, इसी को निभाते हुए वे एवं उनसे पहले दूसरे साथी भी कोरोना पॉजिटव हुए, वे अब स्वस्थ होकर वापस इस महामारी से निपटने के लिए मैदान में आए हैं। सभी लोग मिलकर इस महामारी को खत्म करेंगे।
इस दौरान पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया ने गुलदस्ता भेंट कर कालवां का स्वागत किया। इस दौरान सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. सुनील काला, डॉ. अरविंद सहित कई डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।
पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत,14 संक्रमित
बालोतरा | शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को बालोतरा में 14 कोरोना पॉजीटिव आए हैं, वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बीसीएमओ डॉ. आर.आर. सुथार ने बताया कि शहर के वार्ड सं. 10, 11, 23, 35, 37 बायपास मार्ग से 1-1 पॉजिटिव आए हैं। वहीं पुलिस थाना बालोतरा से एक जवान, ट्रीटमेंट प्लांट के समीप से 1, जेठंतरी से 1, बायपास मार्ग से 1, जसोल से 1, पचपदरा से 2 व थोब से 1 पॉजिटिव आया है। वहीं एक बुजुर्ग की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार वार्ड सं. 33 निवासी भीखमचंद (65) की 19 अगस्त को रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। शनिवार सुबह तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जोधपुर रेफर किया गया, जहां बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रशासन की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार करवाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today