जिले में मानसून सक्रिय होने से अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार को शहर में हल्की बौछारों के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं कई गांवों में मूसलाधार बारिश ने राहत दी। बंगाल की खाड़ी से एक मजबूत कम दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश की ओर बढ़ गया है, जिसका असर राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी दिखाई देगा।
इसी के चलते बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश भी हुई। इससे अगले दो दिनों में बाड़मेर में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार से सोमवार के बीच लगातार बारिश की संभावनाएं बनेंगी। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को उड़ीसा और झारखंड के बाॅर्डर पर था।
शनिवार को यह मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार यह रविवार को राजस्थान में प्रवेश करेगा, जिसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश की पूरी संभावना है। शनिवार को शहर में अलसुबह ही बादलों की आवाजाही जारी रही। दिन निकलने के साथ बादलों की आवाजाही जारी थी, लेकिन जिले के कुछ हिस्सों को छोड़ कहीं बारिश नहीं हुई, शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया।
आगे क्या
आज कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी:जिले में बीते कई दिनों से मानसून सक्रिय है। रविवार को बादल छाए रहने के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पारा गिरने से गर्मी से राहत मिलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today