Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 23 अगस्त 2020

आइसोलेशन वार्ड से दाेनाें टीबी मरीज मेडिकल वार्ड में बने केबिन में शिफ्ट

राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में डिप्थीरिया संक्रमित तीन बच्चों के साथ भर्ती टीबी के दोनों मरीजों को अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड मेें शिफ्ट कर दिया गया है। इस वार्ड में टीबी के एमडीआर मरीजाें के लिए अलग से केबिन बने हैं और इनमें अलग से बैड लगाए गए हैं। दैनिक भास्कर ने शनिवार के अंक में डिप्थीरिया संक्रमित 3 बच्चे व दो टीबी रोगी एक ही वार्ड में भर्ती किए, संक्रमण का खतरा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी लापरवाही मानते हुए दोनों टीबी मरीजों को डिप्थीरिया के बच्चों से अलग कर मेडिकल वार्ड में शिफ्ट किया। अब अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डिप्थीरिया संक्रमित तीन बच्चे एवं एक लावारिस व्यक्ति का इलाज हाे रहा है।

सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में किशनगढ़बास के नाहरपुर गांव के डिप्थीरिया संक्रमित तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। इन बच्चों के साथ अस्पताल प्रशासन ने टीबी के एमडीआर के दो मरीजाें को भर्ती कर दिया था। एक ही वार्ड में टीबी व डिप्थीरिया संक्रमित बच्चे भर्ती होने से बच्चों में संक्रमण का खतरा था।

दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित हाेने के बाद शनिवार सुबह अस्पताल प्रशासन ने दोनों टीबी मरीजों काे मेल मेडिकल वार्ड में एमडीआर के लिए अलग से लगे बैड़ पर शिफ्ट कर दिया। पीएमओ डाॅ. सुनील चाैहान ने बताया कि अस्पताल में एमडीआर राेगियाें के लिए बने वार्ड में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। रिपेयर करने वाले कुछ लाेग काेराेना संक्रमित हाे गए। इससे काम रुक गया। एक-दाे दिन में उनका क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हाेने पर काम शुरू हाे जाएगा। फिलहाल दाेनाें टीबी मरीजाें काे मेल मेडिकल वार्ड में रखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today